Sauce token free Airdrop

sauce token free Airdrop

Ice नेटवर्क नाम का एक प्रोजेक्ट है, जो की लॉन्च हुआ था 2024 में। जब यह स्टार्ट हुआ था उससे पहले आपको एक मोबाइल ऐप पर Tap To Earn का ऑप्शन दिया गया था। जिसमें आप Ice नेटवर्क के फ्री कॉइन Earn कर सकते थे। अभी यह नेटवर्क मेंननेट पर लॉन्च हो चुका है, और इस पर कई और छोटे-छोटे Tap To Earn प्रोग्राम लॉन्च किए गए हैं। जिनमें से एक प्रोग्राम है Sauce. इसके एक ऐप के माध्यम से आप अभी फ्री में Sauce क्रिप्टो कॉइन अर्न कर सकते हैं।

क्या है Sauce क्रिप्टो टोकन?

Sauce एक मीम क्रिप्टो नेटवर्क है। जिस पर जल्दी ही छोटे-छोटे मीम कॉइन लॉन्च होंगे और इस पर एनएफटी इत्यादि के प्रोजेक्ट भी आपको देखने को मिल सकते हैं। अभी इस कॉइन को आप फ्री में अर्न कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म का एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसमें सिर्फ आपको 24 घंटे में एक बार Tap करना है और अगले 24 घंटे तक आपको फ्री में कॉइन अर्न होते रहेंगे। प्रत्येक 1 घंटे में आपको दो फ्री Sauce कॉइन मिलते हैं। अगर आप इससे ज्यादा Sauce कॉइन अर्न करना चाहते हैं, तो आप अपने दोस्तों को रेफर करके इस कॉइन की लिमिट को बढ़ा सकते हैं। Sauce नेटवर्क अभी ICE नेटवर्क पर बना हुआ है, हो सकता है, इन फ्यूचर यह खुद की ब्लॉकचेन लॉन्च करें।

Sauce टोकन की Usability

Sauce टोकन को Earn करके आप स्टेकिंग पर लगा सकते हैं, जिससे आपको रीवार्ड अर्न होगा। इसके अलावा आप कम्युनिटी वोटिंग करने के लिए भी एलिजिबल हो जाएंगे। इन फ्यूचर इनका नेटवर्क अगर कोई क्रिप्टो कॉइन लांच करता है, तो उसकी वोटिंग में आपके राइट्स होंगे। तीसरा इनका प्रोजेक्ट है क्रिप्टो मीमस् का। जल्दी ही इनका एक प्लेटफार्म बनेगा जिस पर क्रिप्टो मीमस् आएंगे। उस प्लेटफार्म पर भी आप इस कॉइन को यूज कर सकते हैं।

इनकी वेबसाइट पर यह भी देखने को मिलता है, कि ये ऐसा कोई प्लेटफार्म बनाने वाले हैं जिस पर आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, तो वहां पर भी आप इस टोकन का इस्तेमाल कर सकते हैं और कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे। वहीं इनके प्लेटफार्म पर एक और प्रोग्राम दिखता है बाउंटी प्रोग्राम जिसमें आपको छोटे-छोटे टास्क करने को मिलेंगे। इन टास्क को करने के बदले आप Sauce टोकन अर्न कर पाएंगे।

एक और प्रोग्राम है इनका इवेंट का, तो जब भी Sauce टोकन से रिलेटेड कोई इवेंट होगा तो उस इवेंट में भी, आपको एक्सक्लूसिव एक्सपिरिएंसेस मिलेंगे, क्योंकि आपके पास उनके टोकन होल्ड पर होंगे।

अभी इनके मोबाइल ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं, और फ्री में Sauce कॉइन अर्न कर सकते हैं। इन फ्यूचर बहुत सारे बेनिफिट आपको इस कॉइन से मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *