Skip to content
Home | Cryptocurrency | Kaise jane Meme coin Real hai ya fake

Kaise jane Meme coin Real hai ya fake

Kaise jane Meme coin Real hai ya fake

आजकल मीम क्रिप्टो करेंसी को बहुत चलन है। जिसमें रातों रात लोग अमीर हो जाते हैं और इसी उम्मीद में बहुत से लोग किसी भी मीम क्वाईन में बिना सोचे समझे पैसे लगा देते हैं और उनके पैसे डूब जाते हैं। मीम क्वाईन में पैसे लगाना बुरा नहीं है लेकिन अगर समय से पैसे न लगाये गये या समय पर पैसे न निकाले गये तो आप भारी नुकशान उठा सकते हैं। रोज लगभग हजारों मीम क्वाइन क्रिप्टो मार्केट में आ रहे हैं। अब ऐसा तो नहीं है कि सभी में करोड़ो रुपये का इन्वस्टमेंट आ जायेगा और आप शुरुआत में पैसे लगाकर उससे हजारों गुना पैसे कमा लेंगे।



ये मौका किसी -किसी मीम क्वाईन में आता है और कभी- कभी। लेकिन ऐसे क्वाइन को ढूंढना एक अलग मगजमारी है। जो सबको नहीं आती। इसी लिये मैने एक वीडियो बनाई है जिसमें आप ये समझ सकते हैं कि किसी भी मीम क्वाईन में इन्वेस्ट करने से पहले क्या-क्या देखना है ताकि आप स्केम से बच सकें। अब ऐसा नहीं है कि वीडियो में दिए गये सभी स्टेप फोलो करके जो मीम क्वाईन मिलेगा वो आपको लाखों कमा के ही देगा। ये स्टेप आपको स्केम होने बचा सकते हैं। बाकी आप स्वंय की भी रिसर्च कर सकते हैं।

क्या होते हैं Meme Crypto coin?

Meme क्वाइन वे क्वाईन होते हैं जो इंटरनेट पर प्रचलित किसी भी मीम ये व्यक्ति से सम्बन्धित होते हैं। मीम क्वाईन का कोई यूजकेस नहीं होता। ये बस एक इमेज पर आधारित होते हैं। मीम क्वाइन की शुरुआत Dogecoin से हुई थी जो सिर्फ बिटकॉइन को नीचा दिखाने के लिए बनाया गया था। बाद में इलोन मस्क ने इसके फास्ट होने कि बजह से इसे यूजकेस में लाने की बात कही और रातों रात इसकी कीमतों में उछाल आया। तब से कोई भी किसी भी इंटरनेट पर प्रचलित मीम का क्रिप्टो क्वाईन बना देता है और उमीद करता है कि इसमें भी बहुत इन्वेस्टमेंट आयेगा। और लोग भी ये सोच कर उसमें पैसे लगाते हैं कि और मीम क्वाइन की तरह इसकी कीमतें भी रातों रात बढं जायेंगी और उनके इन्वेस्टमेंट पर उन्हे बहुत ज्यादा रिटर्न मिल जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *