Skip to content

गूगल दे रहा है फ्री कोर्स कोई भी कर सकता है ज्वाईन

गूगल दे रहा है फ्री कोर्स कोई भी कर सकता है ज्वाईन

अगर आप जॉब ढूंढ रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कौनसी स्किल पर काम किया जाये। या आप अपनी जॉब बदलने के लिये नयी स्किल सीखना चाहतें हैं, तो आप गूगल के द्वारा दिये जा रहे फ्री कोर्स से नयी स्किल सीख सकते हैं और अपने करियर को ग्रोथ दे सकते हैं। गूगल आपको फ्री में बहुत अलग-अलग स्किल से जुड़े कोर्स करने का मौका दे रहा है। जिसमें बिजनेस से लेकर टेक्नोलोजी से जुड़े अनेकों कोर्स शामिल हैं।

आइये जानते हैं कौनसे कोर्स आप फ्री में कर सकते हैं।

फन्डामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग के फन्डामेंटल को सीखकर आप आपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं या डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस दूसरे बिजनेस को बेच सकते हैं। गूगल आपको ये कोर्स फ्री में उप्लब्ध करा रहा है। इस कोर्स में आपको 24 से मोड्यूल मिलते हैं जिसमें गूगल के ट्रेनर आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान देगें। ये कोर्स प्रेक्टिकल एक्सरसाइज और रियल वर्ल्ड एग्जाम्पल के साथ आता है। इस कोर्स की अवधि 40 घंटे है। कोर्स पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है। जिसे आप अपने रिज्यूम पर दिखा सकते हैं।

अन्डरस्टेंडिंग द बेसिक ऑफ मशीन लर्निंग

आजकल मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बहुत प्रचलन है इससे जुड़ी कई जॉब मार्केट में बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। इस तरह की जॉब में पैसे भी अच्छे मिलते हैं। इस कोर्स की अवधि केवल 1 घंटे की है। अगर आप एक इंजिनियरिंग स्टूडेंट हैं तो ये कोर्स आपके रिज्यूम को इनहेंस कर सकता है।

इम्प्रूव योर ऑनलाइन बिजनेस सिक्योरिटी

आजकल हर कोई ऑनलाइन बिजनेस कर रहा है। जो बिजनेस ऑफलाइन थे वो भी ऑनलाइन आ चुके हैं। ऑनलाइन बिजनेस से लोगों को फायदा तो बहुत हुआ है पर साथ में एक परेसानी भी है बढ़ी जल्दी कोई भी आपके बिजनेस से छेड़छाड़ कर सकता है। इसलिये ऑनलाइन बिजनेस को सिक्योर कैसे रखें ये भी पता होना चाहिये तभी आप एक सक्सेफुल ऑनलाइन बिजनेस कर पायेगें। अगर आप खुद एक ऑनलाइन बिजनेस चलाते हैं, तो ये कोर्स आपको जरुर करना चाहिये और अगर आपका कोई भी ऑनलाइन बिजनेस नहीं हैं तो आप इसे एक सर्विस की तरह इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स की अवधि भी मात्र एक घंटे की ही है।

स्पीकिंग इन पब्लिक कोर्स

ये कोर्स भी 1 घंटे की अवधि के साथ आता है। मेरे ख्याल से ये कोर्स तो सभी को करना चाहिये। अगर हमारी स्पीकिंग स्किल अच्छी होती है, तो हम किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों हम बहुत ग्रो कर सकते हैं। चाहें आप एक बिजनेस मैन हों या एक जॉब सीकर आपको इस स्किल को तो बेहतर करना ही होता है। गूगल कोर्स में तो आपको प्रोफेशनलस से सीखने को मिलेगा वो भी फ्री में।

कम्यूनिकेट योर आइडियास थ्रो स्टोरी टेलिंग एंड डिजाइन

ये कोर्स आपको ये सिखाता है कि कैसे आप अपने अंदर छिपे आइडियास को बाहर लायें। इस कोर्स के माध्यम से आप अपनी बात कहना सीखते हैं। एक सिंपल से आइडिया को स्टोरी टेलिंग की मदद से सुनने योग्य बनाया जा सकता है। इस कोर्स से आपकी क्रियेटिविटी इम्प्रूव होती है। आप और बेहतर सोच पाते हैं। ये कोर्स भी मात्र 1 घंटे का ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *