Skip to content

वीडियो देख कर पैसे कमायें Cheelee ऐप के साथ

वीडियो देख कर पैसे कमायें Cheelee ऐप के साथ

Cheelee एक SocialFi प्लेटफॉर्म है जिसे हम सोशल मीडिया और फाइनेंस का योग कह सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य यूजर के अटेंसन को मोनेटाइज करना है। यहां यूजर को वीडियो देखने और वीडियो बनाने के बदले पैसे कमाने का मौका दिया जाता है।

Cheelee प्लेटफॉर्म काम कैसे करता है।

Cheelee बहुत ही आसान से नियम पर काम करता है। जब भी कोई यूजर इस पर फ्री में रजिस्टर करता है। उसे एक डिजिटल Nft चश्मा फ्री में मिलता है। जो कि इस प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाने के लिए बहुत आवश्यक है। ये चश्में 6 केटेगरी में आते हैं।

  1. Elementary चश्मा इसकी कीमत 6.18$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 19.8$ तक की कमाई कर सकते हैं।
  2. Smart चश्मा इसकी कीमत 12.3$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 33$ तक की कमाई कर सकते हैं।
  3. Lite चश्मा इसकी कीमत 30.9$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 99$ तक की कमाई कर सकते हैं।
  4. Simple चश्मा इसकी कीमत 51.5$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 165$ तक की कमाई कर सकते हैं।
  5. Rare चश्मा इसकी कीमत 103$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 330$ तक की कमाई कर सकते हैं।
  6. Unique चश्मा इसकी कीमत 206$ है जिसकी मदद से आप वीडियो देखकर 660$ तक की कमाई कर सकते हैं।

जितनी अधिक कीमत का चश्मा आप लेंगे उतनी अधिक कमाई कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म जो भी कमाई एड्स से और ऐप में होने वाली सेल से कमाता है उसका 70% यूजर में बांट देता है। इस प्लेटफॉर्म से अबतक काफी लोग काफी सारा पैसा कमा चुके हैं। और बहुत लोग अभी भी पैसे कमा रहे हैं।

मुख्य Features

Monetization of Time: Cheelee उन लोगों को टारगेट करके बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर घन्टों अपना समय देते हैं पर उन्हे कुछ नहीं मिलता। ऐसे लाखों लोग हैं जो सुबह से शाम तक सोशल मीडिया स्क्रॉल करते रहते हैं। उनके रिवॉर्ड देने के लिए इस प्लेटफॉर्म को बनाया गया है।

Bot Protection: इस प्लेटफॉर्म को ऐसे डिजाइन किया गया है कि कोई भी bot की एक्टिविटी पता की जा सकते ताकि रियल लोग ही इस पर अपना रियल अटेंसन दें और एडर्वटाइजर को और यूजर को दोनो को फायदा हो सके।

Stable Economy: Cheelee का रिवेन्यू उसकी एड्स सेल से आता है। जिसको वो प्रॉफिट कमाने के बाद प्लेटफॉर्म पर ही लगा देते हैं। जिससे प्लेटफॉर्म की इकॉनोमी स्टेवल रहती है। इसके अलावा उनकी दो क्रिप्टो करेंसी भी हैं

  1. LEE ये इस प्लेटफॉर्म की रिवार्ड क्रिप्टो करेंसी है। जो लोग वीडियो देखकर पैसे कमाते हैं उन्हें LEE टोकन में ही कमाई होती हैं। जिसे वो बाद में रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस आर्टिकल को लिखते समय 1 LEE टोकन की कीमत 2.04$ है। इसकी सप्लाई भी लिमटेड है।
  2. CHEEL है ये प्लेटफॉर्म गवर्ननेंस टोकन है जिसे आप GATE.IO से खरीद भी सकते हैं। इस आर्टिकल को लिखते समय इसकी कीमत 21.47$ प्रति कॉइन है।

Red Flags and Concerns

जहां पैसे कि बात हो वहां थोड़ा सा सतर्क होना भी जरुरी है। इस प्लेटफॉर्म पर कुछ कन्सर्न भी हैं।

  1. Fake Social Media Presence:- कुछ न्यूज साइट्स का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म के जो सोशल मीडिया पेज हैं उन पर फेक फॉलोइंग है। इन्होंने वोट का इस्तेमाल करके या पैसे देकर फॉलोअर को खरीदा है।
  2. Insider Trading Allegations: इनके क्रिप्टो कॉइन की कीमत इतनी अधिक होने की बजह यह भी बताई जा रही है कि ये इनसाइडर ट्रेडिंग करते हैं। जिससे कि इनके कॉइन की कीमत बढ़ती है।
  3. payout method:- इस प्लेटफॉर्म पर की गई कमाई को आप दो तरह से निकाल सकते हैं। 1. कजाकिस्तान के एकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर 2. डिसेंन्ट्रलाइज वॉलेट में सीधे ट्रांसफर। सभी लोग डिसेंट्रलाइज वॉलेट को इस्तेमाल करना नहीं जानते इसलिए इसे स्केम कहकर रिव्यू लिख देते हैं।

My personal Experience

मैंने स्वंय Cheelee ऐप का इस्तेमाल किया है बल्कि अभी भी कर रहा हूं। इस पर आपको फ्री में जो चश्मा मिलता है उस से कमाई तो होगी पर उसका आप तभी निकाल सकते हैं जब आप खुद के पैसे इन्वेस्ट करके कोई चश्मा खरीदें। मैंने Smart चश्मा खरीदा है जिसकी कीमत 1000 रुपये के आस पास थी। अभी तक उससे मुझे 15$ की कमाई हो चुकी है जिसको अभी मैंने निकाला नहीं है। महीने के अन्त तक इससे मुझे 25$-30$ तक की कमाई होने की संभावना है।

दोस्तों इन्वेस्टमेंट है तो कृप्या सोच समझ कर किजिये वही पैसे इसमें डालिये जिनको अगर आपको छोड़ना पड़े तो आपको ज्यादा तकलीफ न हो। मेरा काम है आपको नये नये प्लेटफॉर्म की जानकारी देना उससे आप कैसे फायदा ले सकते हैं वो आप स्वंय निर्धारित कीजिये। इसमें होने वाली हानी के आप स्वयं जिम्मेदार होगें इन्वेस्टमेंट अपने रिस्क पर ही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *