ओपन पोर्स आज कल लोगों में आम सी बात है। लेकिन यह आपके लुक्स को खराब कर देते हैं। जिसकी वजह से आप कहीं भी आने जाने में असहज महसूस करते हैं। ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए पहले हम इनके कारण के बारे में जानेंगे जिसे कि ओपन पोर्स की समस्या को बढ़ने से रोका जा सके। तो आज के आर्टिकल में हम ओपन पोर्स के कारण और उपचार के बारे में बात करेंगे।
ओपन पोर्स होने के कारण:-
- चेहरे की नियमित रुप से सफाई न करना।
जब हम कहीं घर से बाहर निकलते हैं तो धूल मिट्टी हमारे चेहरे पर जम जाती है जिससे हमारे चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए बाहर से आने के बाद चेहरे को वॉश करें और सोने से पहले चेहरे को वॉश करें। - सीबम का अधिक उत्पादन
जब चेहरे पर जरुरत से अधिक सीबम का उत्पादन होने लगता है तो चेहरे के रोम छिद्र बड़े दिखायी देने लगते हैं। सूरज की रोशनी से होने वाले डेमेज से सीबम का निर्माण होता है जिससे रोम छिद्र खुलने लगते हैं। इसलिए सन डेमैज से बचने की कोशिश करें। - आनुवांशिक
आपके चेहरे के खुले हुए रोमछिद्र का कारण आनुवांशिक भी हो सकता है। कहने का तात्पर्य है कि आपके माता- पिता में यह समस्या हो और आपमें भी हो तो यह आनुवांशिक है। - बढ़ती उम्र
बढ़ती उम्र के साथ हमारे चेहरे के रोमछिद्र भी बड़े दिखायी देने लगते हैं।
उपाय:-
- मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी ओपन पोर्स के लिए बहुत ही कारगर उपाय है। मुल्तानी मिट्टी मार्केट में आसानी से मिल जाती है। ये ओपन पोर्स को भरने में मदद करती है। यह चहरे पर जमी हुई गदंगी और तेल को चेहरे से साफ करती है। जिससे आपके ओपन पोर्स टाइट होते हैं और छोटे दिखाई देने लगते हैं। - आइस क्यूब
आइस क्यूब न कि सिर्फ आपके चेहरे के ओपन पोर्स को टाइट करेगा और साथ ही यह आपके चेहरे की सूजन को कम करेगा जिससे चेहरे की स्किन टाइट होगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आइस क्यूब को कभी भी सीधा चेहरे पर न लगाएं इससे आपको आइस बर्न भी हो सकता है। आइस क्यूब को कॉटन के कपड़े में लपेट कर ही इस्तेमाल करें। - सनस्क्रीन
धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल अवश्य करें। सनस्क्रीन को अपने स्किन केयर रुटीन में जरुर शामिल करें। लेकिन ध्यान रखें कि सनस्क्रीन का SPF 30 से ऊपर हो और धूप से निकलने के 20 मिनट पहले लगाएं। - सैलिसिलिक फेशवॉश
चेहरे के ओपन पोर्स को कम करने के लिए सैलिसिलिक फेशवॉश का इस्तेमाल करें। यह आपके ओपन पोर्स की समस्या को कम करता है। जिससे कि आपके चेहरे के रोम छिद्र छोटे दिखाई देते हैं। - रेटिनॉल
रिर्सच के अनुसार ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रेटिनॉल काफी फायदेमंद है। यह आपके चेहरे के स्किन की ऊपरी सतह को हटाकर नई सतह बनाते हैं। जिससे कि आपके ओपन पोर्स छोटे दिखाई देने लगते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि रेटिनॉल का इस्तेमाल रात में सोते समय मटर के दाने की मात्रा में करें। रेटिनॉल उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। - नियसनामाइड सीरम
ओपन पोर्स को छोटा करने के लिए नियसनामाइड युक्त मॉइश्चाराइजर या सनस्क्रीन का उपयोग करें। यह आपके चेहरे की स्किन को टाइट करता है और ओपन पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।