हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का काफी महत्व है। वैसे तो यह शिव के आंसू कहे जाते हैं, लेकिन अगर साइंटिफिक तरीके से देखें तो यह एक वृक्ष से उत्पन्न होते हैं। सबसे ज्यादा रुद्राक्ष का महत्व स्पिरिचुअलिटी के लिए माना जाता है। अगर हम अच्छे रुद्राक्ष की बात करें, तो नेपाली रुद्राक्ष को अच्छा माना जाता है। क्योंकि वहां का वातावरण एकदम अनोखा है। इसलिए वहां पर पाए जाने वाले रुद्राक्ष में वजन भी ज्यादा होता है और कहीं ना कहीं उसमे अलग एनर्जी देखी जा सकती है।
इसके अलावा इंडोनेशियन रुद्राक्ष भी बाजार में देखने को मिलते हैं, जो नेपाली रुद्राक्ष से वजन में हल्के और कम कीमत पर मिलने वाले होते हैं। रुद्राक्ष के मुख की बात करें तो एक मुखी से लेकर 25 मुखी तक के रुद्राक्ष पाए जाते हैं। 21 मुखी के रुद्राक्ष आपको मार्केट में आसानी से देखने को मिल जाएंगे। लेकिन 21 मुख से ऊपर के रुद्राक्ष बहुत ही मुश्किल से प्राप्त होते हैं। और इनकी कीमतें भी बहुत ज्यादा होती हैं। मुख से अलग बात करें तो कुछ स्पेशल रुद्राक्ष भी होते हैं, जो किसी विशेष उद्देश्य के लिए पहने जाते हैं, जैसे कि गौरीशंकर रुद्राक्ष, गणेश रुद्राक्ष, गर्भ गौरी रुद्राक्ष इत्यादि।
रुद्राक्ष पहनने के बहुत सारे बेनिफिट हैं, लेकिन यहां मैं आपको कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताने वाला हूं, जो कि आप रुद्राक्ष धारण करने के बाद महसूस कर सकते हैं।
इंप्रूव मेडिटेशन पावर
ऐसा माना जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से आपकी फोकस करने की ताकत बढ़ जाती है जिसकी वजह से आप अच्छे से और ज्यादा देर तक मेडिटेशन कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है, कि रुद्राक्ष शिव का अंश है। और शिव बहुत ही बड़े मेडिटेटर है अतः उनसे संबंधित रुद्राक्ष को धारण करने से आप में भी ध्यान करने की क्षमता की वृद्धि होती है।
मन की शांति
रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति का मन शांत हो जाता है। वह और ज्यादा धार्मिक हो जाता है, और दूसरों के इमोशन से जुड़ने लगता है। रुद्राक्ष पहनने से आपके शरीर में पाए जाने वाले सातों चक्र का बैलेंस भी होता है। जिससे कि आपका मन खुश रहता है।
नेगेटिव एनर्जी से बचाव
आपने सुना होगा कि लोगों को नजर लग जाती है, लेकिन जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उन लोगों पर जल्दी नजर का असर या किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी का असर नहीं होता है। ऐसे लोगों पर निगेटिव एनर्जी प्रभाव करें उससे पहले रुद्राक्ष उसको ऑब्जर्व कर लेता है।
ग्रहों को सही रखने के लिए
रुद्राक्ष पहनने से आपकी कुंडली में बुरे प्रभाव देने वाले ग्रह शांत हो जाते हैं, और अच्छे प्रभाव देने वाले ग्रह सक्रिय हो जाते हैं। इससे आप जीवन में ग्रो करते हैं, और बुरे प्रभावों से बचे रहते हैं।
पुराने कर्मों से छुटकारा
सनातन धर्म में ऐसा माना जाता है की, हर व्यक्ति पिछले जन्म के कर्म को इस जन्म में लेकर आता है अतः अगर उसने पिछले जन्म में बुरे कर्म किए हैं, तो उसको इस जन्म में उनका भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन जो लोग रुद्राक्ष पहनते हैं, वह अपने पिछले जन्म के कर्मों से भी छुटकारा पा सकते हैं। और उन कर्मों की वजह से इस जन्म में आने वाली अड़चनों और परेशानियों से खुद को बचा सकते हैं।