दोस्तों जिंदगी में हमें एक मेंटर चाहिए होता है, जो कि हमें राहा दिखा सके और हमारी जिंदगी को बेहतर बना सके। लेकिन सभी को वह मेंटर आसानी से नहीं मिल पाता। इसलिए आप किताबों को अपने मेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, और उनसे अपनी जिंदगी बहुत बेहतर बना सकते हैं। किताबें बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। एक किताब का एक सेंटेंस भी, अगर आपके काम आ गया तो आपकी जिंदगी बदल सकता है। आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको पांच ऐसी सेल्फ हेल्प बुक के बारे में बताऊंगा जो आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव लाने में सहायक हो सकती हैं।
रिच डैड पुअर डैड
रिच डैड पुअर डैड एक क्लासिक फाइनेंशियल नॉलेज की बुक है, जो की रॉबर्ट क्याेसाकी के द्वारा लिखी गई है। यह मेरी भी पहली सेल्फ हेल्प बुक है, जो मैंने पड़ी थी। इसमें आपको यह समझने को मिलता है, कि पैसा कैसे काम करता है। इसके लेखक रॉबर्ट क्याेसाकी अपने दो पिता के बारे में बताते हैं और उनका कंपैरिजन करते हैं, की कौन से पिता की राय मानने से उनकी लाइफ में बदलाव आए। जिन दो पिताओं की बात कर रहे हैं, उनमें से एक इनके दोस्त के पिताजी हैं, और एक उनके खुद के पिताजी हैं। यह एक बहुत ही दिलचस्प किताब है। जिसको पढ़ने पर आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी, और आपको पैसों की दुनिया के कुछ राज भी पता चलेंगे, जो कि आपको अब तक नहीं पता थे। यह किताब हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से इसे खरीद सकते हैं।
द आर्ट ऑफ़ वॉर
आर्ट ऑफ़ वॉर किताब सन तुजू ने लिखी है। जिसमें लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली स्ट्रेटजी के बारे में बताया गया है। यह किताब लिखी तो लड़ाई पर गई है, लेकिन इसमें दी गई बहुत सारी जानकारी और बहुत सारे दाव पेंच आपकी जिंदगी में भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने की एक युद्ध में होते हैं। तो आप इसमें दी गई जानकारी को अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। इससे आपको सीखने को मिलेगा कि आपकी जिंदगी में जो अटकलें आ रहे हैं, उनसे कैसे निबटा जाए। कब आपको प्रॉब्लम को फेस करना है, और किस स्थिति में उसका सॉल्यूशन ढूंढना है। इस बुक को भी आप नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।
एटॉमिक हैबिट्स
यह किताब जेम्स क्लियर के द्वारा लिखी गई है। यह किताब बहुत ही साधारण है, जो कि आपकी दिनचर्या की छोटी-छोटी आदतों के बारे में बात करती है। यह किताब आपको सिखाती है, कि कैसे आप छोटी-छोटी आदतों को बदलकर भी अपनी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। जरूरी नहीं हर बार आपको एक बड़ा स्टेप लेना है जिंदगी में, तभी आपकी जिंदगी में बदलाव होंगे। आप सुबह उठकर बैठने की छोटी सी हैबिट से भी अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। इस बुक में बहुत सारी ऐसी तकनीक और ऐसी छोटी-छोटी आदतों के बारे में बताया गया है, जो आप अपने दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। और अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। यह किताब भी अमेजॉन पर उपलब्ध है, आप चाहे तो उसको खरीद सकते हैं।
द साइकोलॉजी ऑफ मनी
इस किताब को मॉर्गन हउसल ने लिखा है। यह किताब पैसों के बारे में बात करती है। इसमें आपको सिखाया गया है, कि कैसे आप अपने पैसे को मैनेज कर सकते हैं। आपको पैसे के साथ किस माइंडसेट से काम करना है, ताकि आप पैसे को अच्छे से संभाल सके। यूं तो यह किताब सिर्फ पैसों के बारे में है, लेकिन आप इसमें दी गई जानकारी के अनुसार अपनी लाइफ को भी बेहतर बना सकते हैं। क्योंकि एक बार आपने अपना फाइनेंस अच्छा कर लिया, तो आपकी जिंदगी की आधी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जायेंगी। इस किताब को भी आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
गुड वाइब्स गुड लाइफ
इस किताब को लिखा है वैक्स किंग ने। यह किताब बात करती है पॉजिटिव थिंकिंग के बारे में। जिंदगी में अगर आपका नजरिया सकारात्मक नहीं है, तो आपकी जिंदगी में कुछ भी सकारात्मक नहीं हो सकता। यह किताब इसी बारे में बात करती है, कि कैसे आप अपने जिंदगी के हर हिस्से में एक सकारात्मक सोच रख सकते हैं, और उस सकारात्मक सोच की वजह से आप कैसे हैप्पीनेस को अपनी जिंदगी में अट्रैक्ट करते हैं। इसमें आपको खुद से प्यार करना सिखाया गया है। खुद की क्या कीमत है, यह सिखाया गया है। तो अगर आप भी परेशान हैं अपनी जिंदगी से, और जानना चाहते हैं कि कैसे आप अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं, कैसे आप खुद से प्यार करना सीख सकते हैं, तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इसको भी आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
दोस्तों जिंदगी में बहुत सारी चीज ऐसी हैं जो हमें पता नहीं होती हैं। जब तक की कोई सामने से आकर के हमें ना बताएं। इसीलिए किताबों को पढ़ना बहुत जरूरी है, ताकि आपको एक थर्ड पर्सन ओपिनियन मिलता रहे। किताबों से आप पूछ सकते हैं, जो आपको जिंदगी में काम आता है। यूं तो दुनिया में बहुत सारी किताबें हैं। मैं कोशिश करूंगा आगे भी आपको ऐसी ही अच्छी-अच्छी किताबों के बारे में बताता रहूं, ताकि आप उन्हें पढ़कर अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकें। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं। ताकि वह भी किताबों के महत्व को समझें और अपनी जिंदगी को संवारे