गणेश रुद्राक्ष गणेश जी को ही रिप्रेजेंट करता है। ये दिखने में भी गणेश जी जैसा ही लगता है। यह बहुत ज्यादा रेयर नहीं है। आप इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह बहुत आसानी से मिलने वाले रुद्राक्ष में भी नहीं गिना जाता है।
जैसे हम कोई भी काम शुरू करने से पहले श्री गणेश जी का नाम लेते हैं, उनके मंत्र का उच्चारण करते हैं, वैसे ही इस रुद्राक्ष को वह लोग धारण कर सकते हैं, जो अपने करियर में कुछ ऐसा कार्य कर रहे हैं, जिसमें उनका डिसीजन बहुत मायने रखता है। मतलब उनका पद ऐसा है कि उनके एक निर्णय से बहुत सारे लोगों की जिंदगी में बहुत बड़े बदलाव आ सकते हैं तो ऐसे लोगों को गणेश रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए।
गणेश रुद्राक्ष को वह लोग धारण करते हैं जो बहुत उच्च पद पर आसीन होते हैं जिनमें एक निर्णय से बहुत सारे लोगों का जीवन प्रभावित होता है या किसी की जिंदगी पूरी तरह से बदल सकती है इसमें आप किसी कंपनी के मालिक एक बड़े नेता घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति या एक ऐसे व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति जो लोगों के जीवन को परिवर्तित कर रहे हैं जैसे की ज्योतिषाचार्य या कोई अध्यापक।
इसको पहनने का सही तरीका है कि आप इसको पहनने से पहले 108 बार ओम गणेशाय नमः का जाप करें और तभी इसको धारण करें।
गणेश रुद्राक्ष मुख के अनुसार भी आता है जैसे की सिंपल रुद्राक्ष में आपको एक से लेकर के 25 मुखी तक के रुद्राक्ष देखने को मिलते हैं ऐसे ही गणेश रुद्राक्ष में भी तेरे मुख तक की रुद्राक्ष आते हैं हर एक रुद्राक्ष का अपना अलग साइनिफिकेंस होता है आप अपने जरूरत के अनुसार गणेश रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं