अगर आप एक छोटे से बिजनेस को होल्ड करते हैं। या आपका एक बड़ा बिजनेस है। या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं। आपकी खुद की वेबसाइट है। जिसको आप प्रमोट करना चाहते हैं। इनमें से आप कुछ भी करना चाहते हैं। उसके लिए आपको एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है। जहां पर आप कुछ पैसे देकर के उनका प्रमोशन कर सकें। लेकिन आप देखेंगे कि आप दो तरह के मॉडल पर काम कर सकते हैं।
पहला है CPC Cost Par Click मतलब कि जितने भी क्लिक आपके ऐड पर आएंगे, हर एक क्लिक का आपको पैसा देना होगा। दूसरा मॉडल है CPM Cost Par Mile मतलब कि प्रत्येक 1000 लोगों के द्वारा आपका ऐड देखे जाने पर आपको पैसे देने होंगे फिर चाहें वो click करें या नहीं करें। इस तरह की एडवरटाइजिंग में आपका बहुत सारा पैसा चला जाता है। और उसमें बहुत कम लोग आपकी वेबसाइट पर कुछ खरीदते हैं। आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूं, जिस पर आप कुछ अलग तरह की एडवरटाइजिंग कर सकते हैं, और इस तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
क्या है एडवरटाइजिंग मॉडल?
मार्केट में एक नई तरह का एडवरटाइजिंग मॉडल आ गया है। जिसे कहते हैं Keyword Marketing आपको एक keyword सेलेक्ट करना पड़ता है। जिस कीवर्ड के लिए आप मंथली का फिक्स चार्ज दे सकते हैं। अब उस चार्ज के बदले एक महीने में उस keyword पर जितना भी ट्रैफिक आएगा, वह सब आपकी वेबसाइट पर जाएगा। इस एक कीवर्ड की कीमत मात्र 3 डॉलर है। जिसे अगर हम इंडियन करेंसी में देखें तो लगभग ₹280 होते हैं। मात्र ₹280 देकर के आप एक Keyword पर आने वाले अनलिमिटेड ट्रैफिक को 1 महीने तक अपने वेबसाइट या प्रोडक्ट के पेज पर भेज सकते हैं।
क्या है वेबसाइट का नाम?
वेबसाइट का नाम है Entireweb.Com इस पर जाकर के आप Keyword एडवरटाइजिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक महीने के लिए $3 की कीमत देनी होगी। और एक keyword पसंद करना होगा। जिस keyword के सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट प्रथम पेज पर दिखाई जाएगी। Entireweb एक सर्च इंजन है। जिस पर आपकी वेबसाइट रैंक की जाएगी। नीचे दिए गए लिंक से एडवरटाइजिंग शुरू कर सकते हैं।